Home » Mahakumbh 2025: ड्यूटी के दौरान दारोगा अंजनी राय की मौत, प्रयागराज में तैनाती के दौरान बिगड़ी तबीयत

Mahakumbh 2025: ड्यूटी के दौरान दारोगा अंजनी राय की मौत, प्रयागराज में तैनाती के दौरान बिगड़ी तबीयत

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान बहराइच जिले के दारोगा अंजनी राय की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उन्हें प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तैनात किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अंजनी राय की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत के पीछे की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बहराइच पुलिस ने इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दी है और प्रयागराज पुलिस के साथ संपर्क में है। वहीं, प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान दारोगाओं की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मई 2024 में धूमनगंज थाने में तैनात दारोगा रणकेंद्र सिंह की कचहरी में ड्यूटी के दौरान हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी।

Related Articles