Home » Giridih Crime News : गिरिडीह में छिनतई कर भाग रहा था बिहार का अपराधी, लोगों ने दबोच लिया

Giridih Crime News : गिरिडीह में छिनतई कर भाग रहा था बिहार का अपराधी, लोगों ने दबोच लिया

by Rakesh Pandey
Giridih Inter state Thief Gang member caught
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : Inter state Thief Gang member caught  : यह पहली बार नहीं है जब दूसरे राज्य का गिरोह झारखंड में सक्रिय है। इस गिरोह की नजर ज्यादातर बैंक से रुपये निकालकर जाने वाले लोगों पर रहती है। मंगलवार को गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र स्थिति चतरो बजार में झपटमार ने रुपयों का झोला तो झपट लिया लेकिन लोगों की सक्रियता से पकड़ लिया गया। पहले तो लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

 Inter state Thief Gang member caught  :  यह हुई घटना

चतरो बजार में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ लक्षुवाडीह गांव निवासी सह सेवानिवृत्त चौकीदार जॉन मरांडी ने पैसे निकाले थे। पैसे निकालने के बाद उसे झोले में रखकर वह बैंक से बाहर निकले। झोले में पचास हजार रुपये थे। उसी दौरान एक झपटमार ने उनका झोला झपट लिया और भागने लगा। उसके भागते हुए लोगों ने देखा तो पीछे-पीछे दौड़े। थोड़ी दूरी पर अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों ने दबोच लिया और पिटाई करने के बाद उसे देवरी थाना पुलिस के हवाले भी कर दिया।

Inter state Thief Gang member caught  :  बिहार के मोतिहारी का रहनेवाला है अपराधी

पकड़ा गया अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। वह बिहार के मोतिहारी जिला के रहने वाला है। पीड़ित चौकीदार जॉन मरांडी ने थाना क्षेत्र के चतरो बैंक आफ इंडिया में 60 हजार रुपया की निकासी कर पचास हजार रुपये झोले में रखे थे। शेष दस हजार रुपये उन्होंने अपनी जेब में रखा था। इसके बाद वह पैदल ही बजार में निकल गए थे। तभी उक्त अपराधी रुपया भरा झोला को अचानक छीन कर भागने लगा।

 Inter state Thief Gang member caught  :  पुलिस कर रही मामले की जांच

चौकीदार जॉन मरांडी से जब झपटमार ने झोला छीना और भागने लगा तो जॉन जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक देवरी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

Read Also-Giridih Road Accident :गिरिडीह में देर रात भिड़े दो भारी वाहन, दो की मौके पर मौत, छह हुए घायल

Related Articles