जमशेदपुर : 9 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मानगो नगर निगम में योग दिवस का आयोजन किया गया. निगम द्वारा स्वर्णरेखा नदी तट पर इंटेक वेल में सुबह 5:30 बजे योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.योग कार्यक्रम का आयोजन निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में हुआ. योग कार्यक्रम के लिए निगम द्वारा योग प्रशिक्षक को बुलाया गया था. योग प्रशिक्षक ने कार्यक्रम में शामिल निगम कर्मियों, छात्रों, व सामाजिक कर्मियों को योगाभ्यास कराया.इस अवसर पर सभी को विभिन्न प्रकार के योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया.इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगा करने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा अपने भागदौड़ की जिंदगी में समय निकालकर प्रत्येक दिन लोगों को योग क्रिया करने का प्रयास करना चाहिए। योग शुद्ध वातावरण में करना चाहिए और शुद्ध वातावरण के लिए अपने क्षेत्र एवं घर के आस-पास स्वच्छ और साफ सुथरा रखना जरूरी है ।कार्यपालक पदाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में आने वाले सभी निगम कर्मियों , छात्रों , समाजिक सेवकों को योग क्रिया को लोगों तक पहुंचाने व जागरूक करने की अपील की.इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने योग के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र को साफ, स्वच्छ रखने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में निगम द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, हिंद आईटीआई के छात्र ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने बारीकी से योग को सीखते हुए योग अभ्यास किया। इसके अलावे निगम कार्यालय के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक , कार्यालय कर्मी, सीओ,सीआरपी ,स्वयं सहायता समूह के सदस्य,डे एनयूएलएम योजना के प्रशिक्षणार्थी , प्रशिक्षक,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सभी ने योगभ्यास किया.
जमशेदपुर : मानगो नगर निगम में मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
46