Home » खूंटी : सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशाीन लगाएगा आइओसीएल, 15 को होगा एमओयू

खूंटी : सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशाीन लगाएगा आइओसीएल, 15 को होगा एमओयू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : जिले के मरीजों को सीटी स्कैन मशीन की उच्च गुणवत्तापूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) अपने कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के अंतर्गत खूंटी जिला प्रशासन के सहयोग से एक अत्याधुनिक 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन सदर अस्पताल के एमसीएच 2 भवन में स्थापित की जाएगी।

इसके लिए 15 जून को एमओयू किया जाएगा। सीटी स्कैन मशीन की खरीद और एमसीएच-2 भवन में इसकी स्थापना से संबन्धित आधारभूत संरचना का निर्माण जैसे सीटी स्कैन मशीन के स्थापना के मानकों के अनुरूप बनाना व सभी अत्याधुनिक संसाधन इत्यादि उपलब्ध कराने के साथ ही स्थापना से पांच वर्षाे तक का रख-रखाव आइओसीएल करेगा।

इस प्रोजेक्ट के अनुमानित बजट की राशि लगभग 3.9 करोड़ रुपये है। यह आइओसीएल बिहार राज्य कार्यालय के सीएसआर मद का विगत पांच वर्षाे में बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को अगले एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में आइओसीएल और जिला प्रशासन के बीच 15 जून को एमसीएच-2 में एमओयू किया जाएगा।

Related Articles