Home » आईपीएल के दूसरे चरण के सभी मैचों के डेट फिक्स, इस बार फाइनल चेन्नई में खेला जाएगा

आईपीएल के दूसरे चरण के सभी मैचों के डेट फिक्स, इस बार फाइनल चेन्नई में खेला जाएगा

by Rakesh Pandey
IPL 2024 Schedule
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

IPL 2024 Schedule: क्रिकेट के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन देश में ही खेला जाएगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने पहले सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों का शिड्यूल ही घोषित किया था। हालांकि, अब बाकी मैचों के लिए शिड्यूल का भी एेलान कर दिया गया है।

चेन्नई में होंगे फाइनल्स (IPL 2024 Schedule)

आईपीएल 2024 के बचे हुए शिड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से ऐलान किए गए शिड्यूल के अनुसार, इस साल आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही होंगे। आम चुनावों के चलते क्या आईपीएल 2024 के कुछ मैच भारत के बाहर होंगे, इसको लेकर कई दिनों से चर्चा थी, अब इस चर्चा पर विराम लग गया है।

2024 के नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर 21 को, जबकि एलिमनेटर 22 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर 24 मई को और लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां और कब खेले जाएंगे मुकाबले

IPL 2024 का क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच 24 और 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

सीजन का 22वां मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी CSK खेलती हुई नजर आएगी। उसका सामना 2 बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।

दूसरा क्वालीफायर मुकाबला और फाइनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा। ये मैच क्रमशः 24 और 26 को खेले जाएंगे। पहले चरण के लिए बोर्ड ने 21 मैचों का शिड्यूल घोषित किया था। इसके आगे का मैच 8 अप्रैल को खेला जाएगा। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू होगा। केकेआर से 8 अप्रैल को चेन्नई का मुकाबला होगा।

READ ALSO: टीसीएस का लगातार गिर रहा मार्केट कैप, देश की इन बड़ी कंपनियों का क्या है हाल, जानिए

Related Articles