आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में जहां एक ओर टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग जारी है, वहीं 61वें मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें मैदान पर दो खिलाड़ियों के बीच इतना जबरदस्त तनाव देखने को मिला कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
दरअसल, हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में जब अभिषेक शर्मा शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी लखनऊ के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया और शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवा दिया। यह विकेट लखनऊ के लिए बेहद अहम था, क्योंकि अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे थे।
अभिषेक का आक्रामक रूप
अभिषेक शर्मा ने आउट होने से पहले मात्र 20 गेंदों पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने रवि बिश्नोई के एक ओवर में लगातार चार छक्के भी जड़े थे, जिससे लखनऊ की गेंदबाज़ी बिखरती नजर आई। लेकिन जैसे ही दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट किया, उन्होंने अपने सिग्नेचर स्टाइल में जोश में जश्न मनाया, जिससे अभिषेक शर्मा नाराज़ हो गए।
गर्मागर्मी में बदली बहस
आउट होकर वापस पवेलियन लौट रहे अभिषेक ने राठी की ओर गुस्से में इशारा किया और वहीं रुककर बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते यह बहस इतनी तेज हो गई कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की ओर बढ़ने लगे। मामला तब और गंभीर हो गया जब दिग्वेश भी पीछे नहीं हटे और दोनों आमने-सामने आ गए। झड़प इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच में आकर दोनों को अलग करना पड़ा।
खिलाड़ियों और अंपायर ने किया शांत
अंपायर के साथ-साथ लखनऊ सुपरजायंट्स के बाकी खिलाड़ी भी बीच-बचाव के लिए दौड़े और किसी तरह मामले को शांत किया गया। हालांकि उस दौरान दोनों खिलाड़ियों के हावभाव और तेवर कैमरे में कैद हो गए। अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
क्या होगा अगला कदम?
इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल की अनुशासन समिति इस पर कोई कार्रवाई करेगी? मैदान पर खिलाड़ियों का इस तरह भिड़ जाना खेल भावना के विपरीत माना जाता है और अक्सर इस तरह के मामलों में जुर्माना या मैच बैन तक की सज़ा दी जाती है।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए थे। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही, लेकिन अभिषेक शर्मा ने टीम को संभाला। उनके आउट होते ही हैदराबाद की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और लखनऊ ने मैच में वापसी कर ली।
इस विवाद ने जहां मैच को और भी चर्चित बना दिया, वहीं खेल की मर्यादा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल इस पर क्या रुख अपनाती है।