Home » IPL 2025 Awards: विजेता और उपविजेता समेत अन्य टीमों को कितनी मिली इनामी राशि? MVP से लेकर ऑरेंज-पर्पल कैप विजेताओं तक की ये है पूरी लिस्ट

IPL 2025 Awards: विजेता और उपविजेता समेत अन्य टीमों को कितनी मिली इनामी राशि? MVP से लेकर ऑरेंज-पर्पल कैप विजेताओं तक की ये है पूरी लिस्ट

BCCI द्वारा आयोजित इस सीजन से बोर्ड को 319 करोड़ रुपए की कमाई सिर्फ फाइनल से हुई। आय के स्रोतों में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, स्पॉन्सरशिप, टिकट बिक्री, विज्ञापन और फ्रेंचाइजी फीस प्रमुख हैं।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स PBKS को 6 रन से हराकर अपना पहला खिताब जीता। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस ऐतिहासिक सीजन में किस खिलाड़ी और टीम को कितनी इनामी राशि मिली? ये रही पूरी लिस्ट…

IPL 2025 इनामी राशि सूची

स्थानटीम/खिलाड़ीइनामी राशि
विजेताRCB₹20 करोड़
उपविजेताPBKS₹12.5 करोड़
तीसरा स्थानमुंबई इंडियंस (MI)₹7 करोड़
चौथा स्थानगुजरात टाइटंस (GT)₹6.5 करोड़

पर्सनल अवॉर्ड्स और पुरस्कार राशि

अवॉर्डविजेता खिलाड़ीटीमइनाम
ऑरेंज कैपसाई सुदर्शनGT₹10 लाख
पर्पल कैपप्रसिद्ध कृष्णाGT₹10 लाख
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP)सूर्यकुमार यादवMI₹15 लाख
इमर्जिंग प्लेयरसाई सुदर्शनGT₹10 लाख
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनवैभव सूर्यवंशीRR₹10 लाख + Tata Curvv कार

टॉप प्रदर्शन – IPL 2025 Highlights

ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी)

साई सुदर्शन (GT) – 759 रन
सूर्यकुमार यादव (MI) – 717 रन
विराट कोहली (RCB) – 657 रन

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज)

प्रसिद्ध कृष्णा (GT) – 25 विकेट
जोश हेजलवुड (RCB) – 21 विकेट
नूर अहमद (CSK) – 21 विकेट

IPL 2025 से BCCI की कमाई

BCCI द्वारा आयोजित इस सीजन से बोर्ड को 319 करोड़ रुपए की कमाई सिर्फ फाइनल से हुई। आय के स्रोतों में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, स्पॉन्सरशिप, टिकट बिक्री, विज्ञापन और फ्रेंचाइजी फीस प्रमुख हैं। इससे IPL की व्यावसायिक सफलता और ब्रांड वैल्यू का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Read Also: IPL 2025 Virat Kohli Emotion: तुमने मुझे 18 साल इंतजार कराया लेकिन यह पल…: कोहली

Related Articles