Home » IPL 2025: ईशान किशन और ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा राजस्‍थान, हैदराबाद ने 44 रन से जीत दर्ज की

IPL 2025: ईशान किशन और ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा राजस्‍थान, हैदराबाद ने 44 रन से जीत दर्ज की

हैदराबाद की ओर से नीतीश रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन, हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन और अनिकेत वर्मा ने 7 रन बनाए। वहीं, अभिनव मनोहर और कप्तान पैट कमिंस अपना खाता भी नहीं खोल सके।

by Anurag Ranjan
IPL 2025: ईशान किशन और ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा राजस्‍थान, हैदराबाद ने 44 रन से जीत दर्ज की
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी। इस तरह हैदराबाद ने इस रोमांचक मुकाबले में 44 रन से जीत हासिल की।

राजस्थान ने जीता था टॉस

राजस्थान के कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले हैदराबाद की सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरी। दोनों ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 45 रन बना डाले। हालांकि, चौथे ओवर की पहली गेंद पर महेश तीक्षणा ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। शर्मा ने 11 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे।

इशान किशन ने जड़ा शानदार शतक

इसके बाद ट्रेविस हेड और ईशान किशन के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हेड के आउट होने के बाद ईशान किशन ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शानदार शतक जमाया। ईशान ने 47 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके तूफानी बल्लेबाजी के कारण हैदराबाद ने 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

हैदराबाद की ओर से नीतीश रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन, हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन और अनिकेत वर्मा ने 7 रन बनाए। वहीं, अभिनव मनोहर और कप्तान पैट कमिंस अपना खाता भी नहीं खोल सके। राजस्थान की गेंदबाजी में तुषारदेश पांडे ने 3, महेश तीक्षाना ने 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिया।

नहीं चला यशस्वी का बल्ला

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल कैच आउट हो गए। जायसवाल ने 5 गेंदों पर 1 रन बनाया। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सिमरजीत सिंह ने कप्तान रियान पराग को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। रियान ने 1 चौके की मदद से 4 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान को तीसरा झटका 50 रन पर लगा, जब नीतीश राणा 11 रन बनाकर आउट हो गए।

काम नहीं आ सकी संजू और जुरेल की शतकीय साझेदारी

राजस्थान के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने 111 रन की शानदार साझेदारी की। सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे, लेकिन उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी 35 गेंदों पर 70 रन बनाकर टीम को गति दी, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रयास के बावजूद, राजस्थान टीम 242 रन तक ही पहुंच पाई और इस तरह हैदराबाद ने 44 रन से जीत दर्ज की।

Read Also: David Warner/ Air India : खराब सेवा को लेकर फिर आलोचनाओं के घेरे में एयर इंडिया, 24 घंटे में दो हाईप्रोफाइल लोगों ने की बेइज्जती

Related Articles