Home » IPL 2024 में रिकार्ड व्यूअरशिप। टूटे सारे रिकार्ड आज गुजरात व चेन्नई के बीच मुकाबला…..

IPL 2024 में रिकार्ड व्यूअरशिप। टूटे सारे रिकार्ड आज गुजरात व चेन्नई के बीच मुकाबला…..

by The Photon News Desk
IPL Viewership
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

IPL Viewership : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 शानदार तरीके से शुरू हो गया है। टूर्नामेंट में आज 26 मार्च को चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।

मौजूदा चैंपियन सीएसके ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जीत के साथ अच्छी शुरुआत की। उन्होंने तालिका में दो अंक हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़े अंतर से हराया। वही जीटी ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच जीता। लेकिन चेपक में सीएसके को हराना आईपीएल में सबसे कठिन कामों में से एक है।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक पांच मैच खेले हैं। गुजरात तीन जीत के साथ आगे है, जबकि चेन्नई के नाम सिर्फ दो जीत है।

वहीं, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद करती है। पावरप्ले के ओवरों में बल्लेबाजी अपेक्षाकृत आसान होती है और जैसे ही खेल आगे बढ़ता है स्पिनर हावी हो जाते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जहां दोनों पारियों में कुल 349 रन बने थे और 10 विकेट गिरे थे। चेन्नई सुपर किंग्स का आयोजन स्थल पर रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली है, क्योंकि उन्होंने इस स्थल पर अपने 69 मैचों में से 47 जीते हैं।

हालांकि, दोनों ही टीम एक-एक मैच खेल कर आज आमने-सामने आएगी। वहीं, क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ।

READ ALSO: आईपीएल के दूसरे चरण के सभी मैचों के डेट फिक्स, इस बार फाइनल चेन्नई में खेला जाएगा

Related Articles