Ranchi (Jharkhand): झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी असीम विक्रांत मिंज को आईजी संगठित अपराध (IG Organized Crime) के पद पर पदस्थापित किया गया है। इससे पहले वे सीआईडी आईजी के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार, असीम विक्रांत मिंज को नई जिम्मेदारी के तहत राज्य में संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और विशेष अभियानों की कमान सौंपी गई है।
असीम विक्रांत मिंज : सख्त और ईमानदार छवि के अधिकारी
असीम विक्रांत मिंज अपनी सख्त, निष्पक्ष और ईमानदार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। वे अब तक कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उनका अनुभव व्यापक माना जाता है।
अधिसूचना के बाद नया दायित्व
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद अब मिंज को संगठित अपराध पर लगाम कसने और बड़े आपराधिक नेटवर्क पर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।