NEW DELHI: साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस की हजरत निजामुद्दीन थाना और जिले की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने 18-19 जुलाई की रात गोलीबारी के बाद शातिर गैंग के दो सदस्यों मुरतजा अली उर्फ डमर (38) और सिराज अली (40) को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनके कब्जे से दो .32 बोर की पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, चार खाली खोके और एक चोरी की बजाज पल्सर बाइक बरामद की गई है। एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मुरतजा 46 लूट, डकैती और चोरी के मामलों में शामिल रहा है।
टीम ने सूचना पर बिछाया जाल
कांस्टेबल राजेंद्र को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम ने मेरठ एक्सप्रेस वे टी-पॉइंट के पास इंद्रप्रस्थ पार्क के सामने जाल बिछाया था। रात 12:30 बजे बदमाशों को बाइक पर रोका गया। आत्मसमर्पण करने के बजाय दोनों ने पुलिस पर चार गोलियां चलाईं। जिसमें एक गोली कांस्टेबल राजेंद्र की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन गोलियां चलाईं, जिससे दोनों के बाएं पैर में चोट लगी। दोनों को सफदरजंग ट्रॉमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सनलाइट कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर क्राइम सीन की जांच की गई। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली और एनसीआर में लूट के इरादे से आए थे। मुरतजा, भोपाल का प्रॉपर्टी डीलर था, वहीं सिराज भोपाल में बेल्ट और परफ्यूम बेचता है। पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।