टेक्निकल डेस्क, नई दिल्ली : क्या ट्विटर की चिड़िया उड़ने वाली है? एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि ट्विटर पर बर्ड लोगो की जगह जल्द ही X का लोगो देखने को मिल सकता है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उनकी कंपनी बर्ड लोगो को हटाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को लॉन्च किया है।
एलन मस्क ट्विटर की रिब्रांडिंग करने की योजना बना रहे हैं। इसी प्रक्रिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो भी बदला हुआ नजर आने वाला है। मस्क ने इस संबंझ में एक ट्वीट कर यह संकेत दिया है।
क्या बदल जाएगा ट्विटर का लोगो?
एलन मस्क के लेटेस्ट ट्वीट से संकेत मिल रहे हैं कि वे जल्द ही ट्विटर के लोगो में बदलाव कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि X लोगो को ट्विटर के बर्ड लोगो से रिप्लेस किया जाएगा।
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक शॉर्ट वीडियो रिट्वीट किया है, जिसमें ट्विटर बर्ड फ्लैकचुएट लाइटिंग के साथ ट्विटर के बर्ड लोगो में कन्वर्ट हो रहा है। बता दें कि X लोगो एलन मस्क की नई आर्टिफिशियल कंपनी xAI का है, जिसे उन्होंने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है।
हालांकि, एलन मस्क की कई कंपनियों के नाम में X शामिल है। उदाहरण के तौर पर, उनकी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन कंपनी का नाम SpaceX है। इस तरह से xAI और SpeceX दोनों में ही X देखने को मिलता है।
क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI
एलन मस्क ने बीते दिनों अपनी नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI का एलान किया। उनका कहना था कि इस कंपनी में गूगल, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट और डीपमाइंड जैसी कंपनियों के पूर्व कर्मचारी शामिल हैं।
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क किसी AI कंपनी से जुड़े हों। इससे पहले वे OpenAI के प्रमुख निवेशकों में शामिल थे। लेकिन, टेस्ला के साथ शहितों में टकराव के चलते वे इससे अलग हो गए थे।
डायरेक्ट मैसेज पर लिमिट
Twitter इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम मैसेज पर रोक लगाने की तैयारी कर रहा है। एक ट्वीट के जरिए कंपनी ने जानकारी दी कि वे अनवेरिफाइड अकाउंट के डीएम करने पर डेली लिमिट लगा सकता है। हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि वेरिफाइड अकाउंट के लिए डीएम पर किसी तरह की लिमिट होगी या नहीं।