तेल अबीब : इस्राइली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमलों को रोकने में असफल रहने की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह हमले गाजा युद्ध की शुरुआत का कारण बने थे।
जनरल हलेवी ने इस्तीफा उस समय दिया जब गाजा में युद्धविराम जारी है। हालांकि, युद्धविराम के बावजूद, हमास के लड़ाके गाजा की सड़कों पर सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि हमास संगठन अभी भी गाजा पर अपना नियंत्रण बनाए हुए है।
हमास को जड़ से खत्म करने की दी थी धमकी
जबकि, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा था कि हमास को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। गाजा में इसराइल समर्थित सरकार बनाई जाएगी। युद्ध शुरू होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू पर इसे रोकने के लिए काफी दबाव था। अंतरराष्ट्रीय दबाव के अलावा संयुक्त राष्ट्र संघ में भी युद्ध रोकने के लिए कई प्रस्ताव पास किए गए थे। लेकिन इसराइल युद्ध रोकने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि बाद में बेंजामिन नेतन्याहू सीजफायर के लिए कोशिश करने लगे। अंत में अपने मित्र राष्ट्रों मिस्र, कतर और तुर्की के प्रयासों से सीजफायर कराने में कामयाब हो गए।
वेस्ट बैंक में चल रहा अभियान
इस्राइली बलों ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की है। इस कार्रवाई के दौरान छह लोगों की मौत की खबर है। इसराइल वेस्ट बैंक में लगातार सैनिक अभियान चलता रहता है इस सैनिक अभियान में फिलिस्तीनी मारे जाते हैं।
गाजा युद्ध में मारे गए 46000 से अधिक फिलिस्तीन
पिछले पंद्रह महीनों में गाजा के इस संघर्ष ने 46 हजार से अधिक फलस्तीनियों की जान ले ली है और क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। गाजा और वेस्ट बैंक में जारी तनाव ने क्षेत्रीय स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस्तीफा से इजरायल की अंदरूनी स्थिति पर खड़े हुए सवाल
गाजा में शांति बहाली और वेस्ट बैंक में स्थिति को सामान्य करना इस्राइल के सामने बड़ी चुनौती है। वहीं, जनरल हलवी का इस्तीफा सेना की अंदरूनी रणनीतियों और जवाबदेही पर एक बड़ा सवाल उठाता है।