सेंट्रल डेस्क: Isreal Hezbollah War: इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि गुरुवार को हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में एक इजरायली सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। वहीं शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि मारे गए अधिकारी की पहचान 38 वर्षीय इते गैलिया के रूप में हुई है। वो इजरायली सेना की 679वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 8679वीं इकाई में डिप्टी कंपनी कमांडर थे। हिजबुल्लाह ने इजरायल द्वारा कब्जा किए गए गोलान हाइट्स पर रॉकेट दागे जिससे उनकी मौत हो गई।
Isreal Hezbollah War: 200 से ज्यादा दागे रॉकेट, 20 से ज्यादा ड्रोन से किया हमला
वहीं बता दें की ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्ला ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन ने इजराइल के ऊपर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने यहूदी देश पर 20 से ज्यादा ड्रोन से भी हमला किया है। इस हमले से इजराइल के कई मिलिट्री बेस तबाह हो गए हैं।
Isreal Hezbollah War: टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए किया गया हमला
साथ ही हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान से कुछ मिसाइलें उनके इलाके में गिरी हैं। हालांकि इनमें से कई मिसाइलों को रोक दिया गया है। वहीं इस हमले में किसी के भी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि हिजबुल्ला ने ये हमला अपने टॉप कमांडर की मौत के बदले के तौर पर किया है।
Isreal Hezbollah War: टॉप कमांडर मुहम्मद निमाह नासिर की हुई मौत
इजारइल ने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण लेबनान के टायर शहर पर हमला किया था। इसी हमले में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर मुहम्मद निमाह नासिर मारा गया था। वहीं खुद हिजबुल्ला की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई थी। इस हमले के बाद, इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि वो हिजबुल्लाह के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
इजराइल ने बुधवार को स्वीकार किया था कि उसने एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के तीन क्षेत्रीय डिवीजनों में से एक का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नामेह नासिर को मार गिराया था। वहीं इसके कुछ घंटों बाद हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल और कब्जे वाले सीरियाई गोलन पहाड़ियों पर भारी आयुधों के साथ दर्जनों कत्युशा और फलक रॉकेट दागे। उसने बृहस्पतिवार को और अधिक रॉकेट दागे। हिजबुल्ला ने कहा कि उसने इजराइल के कई ठिकानों पर विस्फोटक ड्रोन भी भेजे हैं।
अमेरिका में यात्रा के दौरान गैलेंट ने कहा था हम लेबनान को पाषाण युग में भेज सकते हैं। वहीं तनाव बढ़ने के कारण कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान यात्रा करने से बचने के लिए कहा है। साथ ही हिजबुल्लाह के नेता ने इजराइली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी।
हिजबुल्ला की तरफ से किए गए हमले के कारण गाजा की सीमा के पास नहल ओज इलाके में सायरन बजने लगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलन हाइट्स में आग लग गई। इसके बाद रेस्क्यू वर्कर्स ने आसपास रह रहे लोगों को घरों से बाहर निकाला गया।
Read Also-केजरीवाल की जमानत पर आज Delhi HC में होगी सुनवाई