Home » Jabalpur Accident : महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर हादसे का शिकार, 7 की मौत

Jabalpur Accident : महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर हादसे का शिकार, 7 की मौत

घायलों को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया है।

by Anurag Ranjan
Jabalpur Accident : महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर हादसे का शिकार, 7 की मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jabalpur Accident : जबलपुर (MP) में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर सीमेंट से भरे ट्रक ने एक ट्रैवलर को टक्कर मार दी, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास सुबह करीब 8:45 बजे हुई, जब ट्रक का टायर अचानक फट गया और वह रॉन्ग साइड में आकर सामने से आ रही ट्रैवलर से टकरा गया।

टायर फटने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फटने के बाद वह एक कार को टक्कर मारते हुए ट्रैवलर के रास्ते में आ गया। ट्रैवलर प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हुए हैं। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटाने का काम किया जा रहा है।

Jabalpur Accident : हाईवे पर लगा जाम

घायलों को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया है और पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: BIHAR POLICE : बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधी मंगलू पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से छिपा था

Related Articles