Home » JHARKHAND EDUCATION NEWS: जैक 10वीं के टॉपर को मिलेंगे 3 लाख, सेकेंड और थर्ड टॉपर को भी नगद पुरस्कार

JHARKHAND EDUCATION NEWS: जैक 10वीं के टॉपर को मिलेंगे 3 लाख, सेकेंड और थर्ड टॉपर को भी नगद पुरस्कार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है। इस वर्ष परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। टॉप तीन स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इस बार टॉपर्स की सूची में इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 में कुल 62 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें से 15 छात्र उसी स्कूल से हैं। यही नहीं टॉप-3 में शामिल पांच छात्राएं भी इसी स्कूल की हैं। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गीतांजलि भी शामिल हैं।

4,31,488 स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए थे शामिल 

परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच किया गया था, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 25 मार्च तक चली थी। इस बार कुल 4,33,944 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 4,31,488 स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए। परिणाम में कुल 91.71% स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए हैं।

सफल छात्रों में प्रथम श्रेणी से 2,02,140, द्वितीय श्रेणी से 1,57,294 और तृतीय श्रेणी से 17,521 छात्र पास हुए हैं। JAC बोर्ड के अनुसार इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहा है, जो छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है।राज्य सरकार ने टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नकद पुरस्कार योजना लागू की है, जिससे छात्रों में प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Related Articles