Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com, और results.digilocker.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा livehindustan.com/career/results/jharkhand-board-result पर भी रिजल्ट उपलब्ध है।
JAC के अनुसार, दोपहर 2:15 बजे रिजल्ट साइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।
इस वर्ष इंटर साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणामों में सुधार देखा गया है। साइंस में 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी इस बार बेहतर होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि JAC बोर्ड ने इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थी। इससे पहले मैट्रिक का रिजल्ट 27 मई और साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया गया था। पिछले वर्ष 2024 में आर्ट्स स्ट्रीम में 93.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। वहीं सरकारी प्लस टू हाई स्कूल कांके की छात्रा जीनत परवीन ने 472 अंकों के साथ स्टेट टॉप किया था। उस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 94.22 और लड़कों का 91.68 रहा था।