Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को आज 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया है । इस वर्ष का परिणाम 95.62 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2024 में यह आंकड़ा 93.16 प्रतिशत था।
इस बार साहिबगंज के देव तिवारी ने 500 में से 481 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है। देव, +2 जेके हाई स्कूल राजमहल का छात्र है।
आंकड़ों पर एक नजर
कुल आवेदनकर्ता: 2,28,959
परीक्षा में शामिल हुए: 2,27,222
सफल छात्र: 2,17,273
प्रथम श्रेणी: 1,07,867
द्वितीय श्रेणी: 1,04,314
तृतीय श्रेणी: 5,091
इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला, जैसा कि इस वर्ष साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों में हुआ था।
इंटर की अन्य स्ट्रीम का प्रदर्शन
साइंस: 79.26 प्रतिशत
कॉमर्स: 91.2 प्रतिशत
गौरतलब है कि जैक ने 27 मई को मैट्रिक का रिजल्ट और 31 मई को साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम का इंटर रिजल्ट जारी किया था। जैक इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी।