Home » 11वीं व 9वीं JAC बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा, जानिए कितने प्रतिशत छात्र हुए सफल

11वीं व 9वीं JAC बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा, जानिए कितने प्रतिशत छात्र हुए सफल

by Rakesh Pandey
JAC Board Result Out
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • 11वीं की परीक्षा में राज्य के 379720 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 373960 हुए पास
  • 9वीं का रिजल्ट प्रतिशत 98.39 प्रतिशत रहा है, जो पिछले वर्ष के 97.85 से कही अधिक है

जमशेदपुर/JAC Board Result Out: झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से 11वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 98.48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष से .18 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष कुल 98.66 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। 11वीं की परीक्षा में राज्य के 379720 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इसमें 373960 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं, 5735 मार्जिनकल, जबकि 6022 अनुपस्थित रहे हैं। इस प्रकार इस बार राज्य के 98.48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के 98.66 प्रतिशत से .18 प्रतिशत कम है। वहीं, 9वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य से 471201 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 463637 परीक्षार्थी पास हुए हैं। ऐसे में 9वीं का रिजल्ट प्रतिशत 98.39 प्रतिशत रहा है, जो पिछले वर्ष के 97.85 से कही अधिक है।

JAC Board Result Out: पूर्वी सिंहभूम जिले के रिजल्ट में हुआ सुधार

पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें, तो यहां 11वीं कक्षा का रिजल्ट प्रतिशत 98.10 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष .8 प्रतिशत अधिक है। जिले के कुल 22,256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 21,835 परीक्षार्थी प्रमोट हुए हैं, 419 मार्जिनल हैं, वहीं 344 अनुपस्थित रहे हैं। लड़के व लड़कियों के रिजल्ट की बात करें, तो यहां 10,784 लड़कों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 97.52 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, 11,472 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 98.35 प्रतिशत पास हुई हैं। ऐसे में 11वीं की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ दिया है।

JAC Board Result Out: 9वीं में 97.67 प्रतिशत रहा रिजल्ट

अगर 9वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की बात करें, तो जिले के 97.67 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले के 24725 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 24413 सफल हुए हैं। जबकि, 311 मार्जिनल और 654 अनुपस्थित रहे हैं। यहां भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। जहां 98.95 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 98.51 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

 

Read also:- CBSE ने बोर्ड परीक्षा के मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Related Articles