देहरादून : जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत में अचानक गिरावट आने के बाद उन्हें प्रयागराज से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। चिकित्सकों की एक विशेष टीम उनकी देखभाल कर रही है। स्वामी रामभद्राचार्य का 4 वर्ष पहले ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है, जिसके बाद से उनकी सेहत पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद
सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य को मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुखाम की शिकायत हो गई थी। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है और चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी जी को तब तक अस्पताल में रखा जाएगा जब तक उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक न हो जाए, और स्वास्थ्य में सुधार होने पर ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
पहले भी हुआ था इलाज
यह पहला मौका नहीं है जब स्वामी रामभद्राचार्य को श्वांस लेने में दिक्कत आई हो। इससे पहले भी उन्हें सिनर्जी अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब उनकी हालत सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।