पुरी, ओडिशा : भगवान जगन्नाथ मंदिर में सेवा दे रहे एक वरिष्ठ पुजारी जगन्नाथ दीक्षित की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। हत्या की यह दिल दहला देने वाली घटना पुरी जिले में उस स्थान पर हुई, जहां हमेशा पुलिस की कड़ी निगरानी रहती है।
बताया जा रहा है कि पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में एक व्यक्ति को दीक्षित की हत्या कर उनका खून से लथपथ शव पटजोशी नामक व्यक्ति के घर के ठीक सामने फेंकते हुए देखा जा सकता है।
हत्या के पीछे पुराना लेनदेन, CCTV से हुई आरोपी की पहचान
स्थानीय लोगों के अनुसार, CCTV फुटेज में शव फेंकने वाला शख्स पटजोशी ही है। उन्होंने बताया कि पटजोशी और जगन्नाथ दीक्षित के बीच पैसों को लेकर विवाद था। पुजारी द्वारा पैसा वापस मांगने पर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
यह घटना तब हुई जब इलाके में पुलिस बल तैनात थे, जो इस अपराध को और भी चौंकाने वाला बनाता है। एक वरिष्ठ सेवक की दिनदहाड़े हत्या ने मंदिर प्रशासन और आमजन को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस और वैज्ञानिक टीम ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुरी के सिटी डीएसपी प्रशांत कुमार साहू और टाउन पुलिस स्टेशन के आईआईसी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एक फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए।
जगन्नाथ दीक्षित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) भेज दिया गया है।
पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने इस जघन्य हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है। CCTV फुटेज को जांच प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की असली वजह जांच पूरी होने पर ही सामने आएगी।