Home » RANCHI NEWS: जगन्नाथपुर घूरती रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भारी बारिश में भी खींचते रहे रथ

RANCHI NEWS: जगन्नाथपुर घूरती रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भारी बारिश में भी खींचते रहे रथ

by Vivek Sharma
जगन्नाथपुर घूरती रथयात्रा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): जगन्नाथपुर रथ यात्रा के दौरान रविवार को भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा रथ पर सवार हो मौसीबाड़ी से जगन्नाथपुर मुख्य मंदिर पहुंचे। इस दौरान प्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश के बावजूद भीड़ कम नहीं थी। मौके पर प्रशासन व आयोजन समिति की ओर से सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किया गया था। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत ने भी वहां पर पूजा-अर्चना की। वहीं राज्य की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

शाम तक रही मेले में चहल-पहल

ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में घूरती रथ यात्रा के मौके पर भक्ति, श्रद्धा और परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिला। सुबह मंदिर खुलते ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचने लगे। मंदिर प्रांगण में मंगल आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई। आसपास के क्षेत्रों समेत दूसरे राज्यों और से आए श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद उठाया। वहीं लोगों के लिए भंडारे, जल सेवा और प्रसाद की उत्तम व्यवस्था थी। मंदिर परिसर में भजन मंडलियों ने भक्ति गीतों से माहौल बना दिया।

कलाकारों ने पेश किया नाटक

वहीं स्थानीय कलाकारों ने रथ, भगवान के जीवन प्रसंग और देवी लक्ष्मी की प्रतीकात्मक कथा पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत कीं। नागपुरी, मुंडारी सहित अन्य स्थानीय भाषा में भी गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के रथ को मंदिर द्वार पर सजाया गया था। रथ की परिक्रमा के बाद आरती और दीपदान हुआ। इसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। मंदिर की सजावट, दीपों की रौशनी और भक्ति संगीत से पूरा परिसर भक्ति में लीन हो गया।

READ ALSO: RANCHI NEWS: लाह उत्पादन को लेकर कृषि मंत्री ने किसानों को किया प्रोत्साहित, ऐसा करने की दे डाली सलाह

Related Articles