RANCHI (JHARKHAND): रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम पर मिर्ची पाउडर से हमला करने वाला आरोपी देवाशीष पॉल आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। वह धुर्वा क्वार्टर नंबर 1442 का रहने वाला है। आरोपी पर पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार में वह वांटेड था। पिछले महीने 15 अप्रैल को जब टीम उसके घर दो बंदरों को रेस्क्यू करने पहुंची थी, तब उसने तार में करंट दौड़ाकर और मिर्च पाउडर फेंककर टीम पर हमला कर दिया था। इसके बाद मौके से फरार हो गया था। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो बंदरों को भी रेस्क्यू कर लिया गया। जिन्हें वन विभाग की टीम साथ ले गई। पूछताछ में देवाशीष ने अपनी गलती कबूल कर ली है। यह मामला अवैध रूप से वन्यजीव रखने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने से जुड़ा है।
RANCHI NEWS: मिर्च पाउडर से पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
78

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।