Home » RANCHI NEWS: मिर्च पाउडर से पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला 

RANCHI NEWS: मिर्च पाउडर से पुलिस पर हमला करने वाला गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम पर मिर्ची पाउडर से हमला करने वाला आरोपी देवाशीष पॉल आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। वह धुर्वा क्वार्टर नंबर 1442 का रहने वाला है। आरोपी पर पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार में वह वांटेड था। पिछले महीने 15 अप्रैल को जब टीम उसके घर दो बंदरों को रेस्क्यू करने पहुंची थी, तब उसने तार में करंट दौड़ाकर और मिर्च पाउडर फेंककर टीम पर हमला कर दिया था। इसके बाद मौके से फरार हो गया था। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो बंदरों को भी रेस्क्यू कर लिया गया। जिन्हें वन विभाग की टीम साथ ले गई। पूछताछ में देवाशीष ने अपनी गलती कबूल कर ली है। यह मामला अवैध रूप से वन्यजीव रखने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने से जुड़ा है।

READ ALSO: RANCHI MAIYAN SAMMAN YOJNA: रांची में 4,19,616 लाभुकों को मिली झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि, जानें कितना हुआ भुगतान

Related Articles