जयपुर : महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा जयपुर में हुआ, जब कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर बस से टकरा गई।
भीलवाड़ा के निवासी थे मृतक
हादसे में मारे गए सभी 8 लोग राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के निवासी थे और वे प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। यह हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार सभी लोग मौके पर ही जान गवां बैठे।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।