Home » Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में शौचालय निर्माण की चाल हुई धीमी, डीडीसी ने अफसरों को लगाई फटकार

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम में शौचालय निर्माण की चाल हुई धीमी, डीडीसी ने अफसरों को लगाई फटकार

जमशेदपुर में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक, सात दिन में ODF प्लस मॉडल गांवों के सत्यापन का निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
ddc meeting jamshgedpur (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जिले में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने की। बैठक के दौरान शौचालय निर्माण कार्यों की धीमी गति पर नाराज़गी जताई गई और सभी संबंधित अधिकारियों को तय समयसीमा में लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और प्रखंड समन्वयक प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा करें और नियमित रूप से फीडबैक प्रस्तुत करें। इसके अलावा, जिला समन्वयक को हर प्रखंड का दौरा करने और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर जमीनी स्तर पर समीक्षा बैठकें करने को कहा गया है।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी ODF Plus Model गांवों का भौतिक सत्यापन अगले सात दिनों के भीतर पूरा किया जाए, ताकि रिपोर्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी और प्रमाणिक बनी रहे।

जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी पूर्ण योजनाओं को सात दिनों के भीतर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (VWSC) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य यह है कि ग्रामीण समुदायों में योजनाओं का स्वामित्व स्थापित हो और लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर/आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक और प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment