नई दिल्ली: JAM 2025 : ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 की परीक्षा रविवार, 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी।
जानकारी के अनुसार इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की ओर से जैम आयोजित किया जा रहा है।
इसके तहत बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स, मैथ्स और फिजिक्स जैसे 7 विषयों के लिए परीक्षा होगी। इनमें से अधिकतम दो पेपर के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। जैम की परीक्षा के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क 1800 रुपए है।
वहीं दो पेपर के लिए शुल्क ढ़ाई हजार रुपए है। एससी, एसटी और महिलाओं के लिए एक पेपर की फीस 900 रुपए और दो पेपर के लिए 1250 रुपए शुल्क है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर देख सकते हैं।
JAM 2025 : 100 शहराें में बनेगा परीक्षा केंद्र:
गौरतलब है कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। किसी भी उम्र के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए देश के 100 शहरों में केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर में शुरू होगी और करीब एक महीने तक चलेगी।
JAM 2025 : जानिए कहां मान्य हाेगा जैम स्काेर
जैम के स्कोर से छात्रों को एमएससी, एमटेक, पीएचडी जैसे देशभर के प्रमुख संस्थानों के स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 21 आईआईटी के 89 पीजी प्रोग्राम में प्रवेश होंगे। इनमें करीब तीन हजार सीटें हैं।