जम्मू : Jammu Kashmir Elections : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए यह ऐलान किया है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं, और उनकी सरकार बनती है, तो वह पाकिस्तान से वार्ता का प्रयास करेंगे।
Jammu Kashmir Elections : जम्मू कश्मीर में लागू करेंगे आर्टिकल 370
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के शुरू होने से पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अपनी पार्टी का एक चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया है। इसमें उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि यदि वे चुनाव में जीत जाते हैं, तो वह जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35(A) को लागू करेंगें।
Jammu Kashmir Elections : क्या है नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र में
नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र में जम्मू- कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35(A) को लागू करने एवं पाकिस्तान से बातचीत करने की पहल करने के अलावा जो चुनावी वादे किए गए हैं, उनमें पब्लिक सेफ्टी एक्ट का निरस्तीकरण, राजनीतिक कैदियों को रिहा करना और जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी वादा किया है। पार्टी द्वारा रोजगार सृजित करने का भी वादा अपने घोषणा पत्र में किया गया है। इसमें एक सबसे अहम वादा है कश्मीरी पंडितों की वापसी। कुल मिलाकर पार्टी ने अपने घोषणापत्र में 12 वादों को शामिल किया है।
Jammu Kashmir Elections : बीजेपी की प्रतिक्रिया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में इन चुनावी वादों के ऐलान के बाद भाजपा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरा का पूरा घोषणा पत्र झूठे वादों का पुलिंदा है।
Read Also-जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर हुए शहीद