

Dhanbad (Jharkhand) : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और कठुआ-माधोपुर के बीच ब्रिज मिसअलाइंमेंट के कारण जम्मूतवी जानेवाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने 31 अगस्त को कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल, टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

अंबाला कैंट से होगी एक्सप्रेस की शुरुआत
रेलवे ने घोषणा की है कि 31 अगस्त की जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस अब एक सितंबर को अंबाला कैंट से चलेगी। वहीं, एक सितंबर को भी इस ट्रेन के रद्द होने की संभावना जताई जा रही है।

यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। इसके तहत 03152 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे जम्मूतवी से रवाना होगी और 2 सितंबर की सुबह 5:45 पर गोमो तथा 6:20 पर धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आसनसोल, रानीगंज, अंडाल, दुर्गापुर, पानागढ़, बर्द्धमान, कमारकुंडू और दक्षिणेश्वर होते हुए दोपहर 12 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

जानें किराए में कितना फर्क
- सामान्य जम्मूतवी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन के किराए में बड़ा अंतर है।
- स्लीपर क्लास : सामान्य 750 रुपये, स्पेशल 950 रुपये
- थर्ड एसी इकोनॉमी : सामान्य 1740 रुपये, स्पेशल 2300 रुपये
- थर्ड एसी : सामान्य 1850 रुपये, स्पेशल 2415 रुपये
- सेकंड एसी : सामान्य 2665 रुपये, स्पेशल 3375 रुपये
- यानी, यात्रियों को स्लीपर में 200 रुपये और सेकंड एसी में 710 रुपये तक अधिक चुकाने होंगे।
रेल प्रशासन की यात्रियों को सलाह
रेलवे ने साफ किया है कि ब्रिज मिसअलाइंमेंट की वजह से नियमित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा योजना बनाने से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है।
