Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के 268 शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक व लिपिकों के झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से ली जानेवाली झारखंड पात्रता परीक्षा (JET)-2024 में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। इनमें जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित स्नातक प्रशिक्षित एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के अलावा प्रयोगशाला सहायक व लिपिक शामिल हैं। इन्होंने इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने इन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति के साथ ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रदान कर दिया है। डीईओ कार्यालय ने शनिवार को इसकी सूची व अधिसूचना जारी कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर मिली अनुमति
राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से प्राधिकृत किए जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन सभी आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। जमशेदपुर के डीईओ कार्यालय की ओर से परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों व लिपिकों की दो सूची जारी की गई है। इनमें से एक में 118 व एक में 150 अलग-अलग शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों व लिपिकों के नाम शामिल हैं।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों व लिपिकों को अनुमति प्रदान करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। निर्देशों के अनुसार परीक्षा में शामिल होने से पूर्व संबंधित विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से जानकारी देनी होगी। विद्यालय छोड़ने से पहले यह आश्वस्त हो लेना होगा कि पठन-पाठन प्रभावित न हो। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अवकाश (छुट्टी) की स्वीकृति लेनी होगी। इसके लिए परीक्षा से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने होंगे। तभी अवकाश की स्वीकृति मिलेगी, अन्यथा अनुपस्थित करार देते हुए उस दिन का वेतन रोक दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा संपन्न होने के पश्चात अपने विद्यालय में पुनः योगदान करना होगा।