Home » Jamshedpur Accident : मानगो में खड़े वाहन को टक्कर मार कर दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, दो घायल

Jamshedpur Accident : मानगो में खड़े वाहन को टक्कर मार कर दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, दो घायल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 10 में बुधवार देर रात करीब 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कार एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में टक्कर मारने वाली कार का चालक अनस और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाली कार का आगे का हिस्सा और खड़ी कार का पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दुकानदारों ने द फोटान न्यूज़ को बताया कि टक्कर मारने वाली कार पारडीह से मानगो चौक की तरफ जा रही थी। तब यह हादसा हुआ।

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार सीधी मुमताज अहमद की सब्जी दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मुमताज अहमद के अनुसार, उन्हें इस दुर्घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने द फोटान न्यूज़ को बताया कि दुकान के साथ-साथ बगल में स्थित एक चाय की गुमटी भी टूट गई। घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार सुबह मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। लोग एक-दूसरे से घटना के बारे में जानकारी लेते नजर आए।

कार का एयरबैग खुल जाने से चालक और उसका साथी किसी बड़ी अनहोनी से तो बच गए, लेकिन दोनों को गंभीर चोट आई है। सड़क पर खून बिखरा हुआ था।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read also – Jamshedpur Murder: कदमा में शराब पार्टी के दौरान विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Related Articles