Home » Jamshedpur News : ADC भागीरथ प्रसाद व 6 कर्मचारी सेवानिवृत्त, डीसी ऑफिस में भावभीनी विदाई, उपायुक्त ने सराहा योगदान

Jamshedpur News : ADC भागीरथ प्रसाद व 6 कर्मचारी सेवानिवृत्त, डीसी ऑफिस में भावभीनी विदाई, उपायुक्त ने सराहा योगदान

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur DC office farewell ceremony of ADC Bhagirath Prasad and retired employees
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में डीसी ऑफिस सभागार में बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे पदाधिकारी‌ एडीसी भगीरथ प्रसाद एवं अन्य कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सेवानिवृत्त कर्मियों की वर्षों की समर्पित सेवा और अनुकरणीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सुखद, स्वस्थ और सफल सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद, नाजिर दीपक साहा, आशुलिपिक उपेंद्र रजक एवं सुनील सेठी, अनुसेवी वंदना देवी, साबू देवी और थॉमस तिरू को सम्मानित किया गया।

समारोह में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, एसडीएम धालभूम चन्द्रजीत सिंह, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग सहित कई अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, फूलों के गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने वाले सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किए और कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग, सौहार्द और मार्गदर्शन के लिए प्रशासन के प्रति आभार जताया।

समारोह का समापन सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से दी गई हार्दिक शुभकामनाओं के साथ हुआ, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल और सुखमय भविष्य की कामना की गई।

Read Also: Jamshedpur Voter list Maping: पूर्वी सिंहभूम में मतदाता सूची मैपिंग में सुधार पर जोर, शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष रणनीति तय

Related Articles