जमशेदपुर : Jamshedpur Aerial firing : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत के.रोड पर मारुति शोरूम के पास शनिवार रात को हवाई फायरिंग हुई। इससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लोग दहशत के मारे इधर उधर भागने लगे। खुली दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को घटनास्थल से किसी प्रकार का खोखा बरामद नहीं हुआ है।
इस कारण पुलिस ने फायरिंग होने की घटना की पुष्टि नहीं की गई है। वैसे पुलिस स्थानीय लोगों की सूचना पर भरोसा कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग की है। मामले को लेकर डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी ने बताया कि पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली है। घटना रात 9 बजे की है। फिलहाल घटना की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन पुलिस मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।