Jamshedpur News : जमशेदपुर में एनएच-33 पर एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुलडांगा में स्थित अमूल कंपनी के गोदाम में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई। आग पर कई घंटे की मशक्कत के बाद भी अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की आठ दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। आग लगने की घटना से इलाके की अफरा-तफरी का माहौल है।7
जानकारी के अनुसार, यह गोदाम अमूल प्रोडक्ट्स के भंडारण और कोल्हान क्षेत्र में सप्लाई का प्रमुख केंद्र था। गोदाम के मालिक दीपक खेमका ने ऑफ द रिकॉर्ड दस करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई है।
वहीं, पूर्व इलाके के लोगों ने इस अगलगी को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक एकड़ में फैले इस गोदाम में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटे हैं।
Read Also: जमशेदपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ कर हथियार समेत चार अपराधी किए गिरफ्तार