बोकारो: जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर-3 स्थित ट्रेनीज होस्टल ग्राउंड में जमशेदपुर और रामगढ़ के बीच हुआ। इस मैच में जमशेदपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रामगढ़ को 10 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला: जमशेदपुर बनाम रामगढ़
रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम 22.5 ओवर में महज 66 रन पर सिमट गई। टीम के लिए प्रिया पटेल (24) और प्रियंका (18) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से कोमल कुमारी ने 7 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि पल्लवजीत कौर ने 15 रन देकर 3 विकेट और इशिका दीपक ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम ने सिर्फ 11.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन बनाकर जीत दर्ज की। आन्या वर्मा (33) और मिस्बाह अली (19) ने नाबाद पारियां खेलीं। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए कोमल कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड दिया गया।
दूसरा मुकाबला: देवघर बनाम रांची
बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-4 में खेले गए दूसरे मुकाबले में देवघर की टीम ने रांची को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम 37.1 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए गुरलीन कौर (43), कुमारी पलक (30) और कोमल कुमारी (19) ने अच्छी पारियां खेलीं। देवघर की ओर से लक्ष्मी कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए देवघर ने 25.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की। पूर्णिमा कुमारी (53), सरिता सोरेन (42) और सुलेखा टुडू (22) ने टीम को जीत दिलाई। शानदार गेंदबाजी के लिए लक्ष्मी कुमारी को “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप

बीएसएल क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से सेक्टर-3 स्थित ट्रेनीज होस्टल ग्राउंड में एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को खेल भावना के महत्व के बारे में बताया। एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में जिंदल स्टील, भिलाई और आरआईएनएल विशाखापत्तनम की जीत हुई है।
पहला मैच: जिंदल स्टील वर्क्स बनाम राउरकेला स्टील प्लांट
जिंदल स्टील वर्क्स बेल्लारी (कर्नाटक) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राउरकेला स्टील प्लांट को 25-20, 25-19 के स्कोर से सीधे सेटों में हराया।
दूसरा मैच: भिलाई स्टील प्लांट बनाम एलाय स्टील प्लांट दुर्गापुर
भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने एलाय स्टील प्लांट दुर्गापुर को 25-20, 25-25 के स्कोर से सीधे सेटों में मात दी।
तीसरा मैच: आरआईएनएल विशाखापत्तनम बनाम दुर्गापुर स्टील प्लांट
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) विशाखापत्तनम की टीम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 25-20, 25-22 के स्कोर से हराया। इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक सीआर महापात्रा, सीआर मिश्रा, ए. झा, बीजीएच चिकित्सा प्रमुख डॉ. के. करुणामयी, महाप्रबंधक ए.के. अविनाश, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।