Home » जमशेदपुर के टेल्को में डांडिया उत्सव पर हमला, दो युवक गंभीर घायल, जमशेदपुर में तनाव का माहौल

जमशेदपुर के टेल्को में डांडिया उत्सव पर हमला, दो युवक गंभीर घायल, जमशेदपुर में तनाव का माहौल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह में बुधवार देर रात आयोजित डांडिया उत्सव अचानक तनावपूर्ण माहौल में बदल गया। इस बीच घात लगाए बैठे करीब 22–25 युवकों ने दो युवकों पर हमला कर दिया। हमले में श्रवण और अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लकी नामक युवक ने बहाने से दोनों को बाहर बुलाया और जैसे ही वे बाहर आए, उन पर हथियारबंद युवकों ने धावा बोल दिया। हमलावरों ने लात-घूंसों के साथ धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। चपड़ से वार कर दोनों को लहूलुहान कर दिया गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि हमला योजनाबद्ध प्रतीत होता है और शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका है।स्थानीय निवासियों ने कहा कि डांडिया जैसे पारंपरिक आयोजन में हिंसा से उत्सव की छवि धूमिल होती है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment