Jamshedpur : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में बागबेड़ा, कीताडीह, करनडीह, पूड़ीहांसा, केरुवा डुंगरी और व्यांगबिल सहित 20 पंचायतों में टाटा स्टील मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि टाटा स्टील को सीएसआईआर के तहत क्षेत्र में अस्थाई नागरिक सुविधा देनी चाहिए। पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दौरान यह मामला उठाया और सरकार से मांग की कि सरकार टाटा स्टील कंपनी पर दबाव डाले और कंपनी के अधिकारियों से कहे कि वह इन इलाकों में मूलभूत नागरिक सुविधाएं बहाल करे।
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा में जब यह मुद्दा उठाया तो बागबेड़ा इलाके की जनता को काफी प्रसन्नता हुई। पंचायत प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने बताया कि टाटा स्टील को कंपनी के 5 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचानी हैं। जबकि, कंपनी अभी तक इससे भाग रही है। विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि कंपनी इन इलाकों में भी पेयजल, सफाई और बिजली जैसी मूलभूत नागरिक सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने मांग की कि झारखंड सरकार टाटा स्टील के लीज नवीकरण से पहले इन इलाकों में सीएसआईआर के तहत स्थाई नागरिक सुविधा बहाल करे।
पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा था मांग पत्र
गौरतलब है कि दो दिन पहले पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में पोटका के विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंपा था और इसमें मांग की गई थी कि बागबेड़ा और आसपास के इलाकों में टाटा स्टील पर दबाव डलवा कर सीएसआईआर के तहत मूलभूत सुविधाएं बहाल कराई जाएं। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से आग्रह किया था कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएं। इसी आलोक में विधायक संजीव सरदार ने यह मामला सदन में रखा है।

