Home » Jamshedpur News : बागबेड़ा में शुद्ध पानी की आपूर्ति की टेस्टिंग हफ्ते भर में शुरू

Jamshedpur News : बागबेड़ा में शुद्ध पानी की आपूर्ति की टेस्टिंग हफ्ते भर में शुरू

Jamshedpur News : 50 हजार गैलन की टंकी पर 20 हजार गैलन क्षमता का वाटर प्लांट बनने से लोग नाराज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : बागबेड़ा कालोनी में हफ्ते भर के अंदर शुद्ध पानी की सप्लाई की टेस्टिंग शुरू करने की बात कही जा रही है। ऐसा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कहना है। हालांकि, अभी फिल्टर प्लांट में काफी कुछ कसर बाकी है। इसलिए कहा जा रहा है कि अभी बागबेड़ा कॉलोनी को शुद्ध पानी मिलने में कुछ समय लग सकता है। कहा जा रहा है कि फिल्टर प्लांट तैयार होने में एक महीने लग सकते हैं। यही नहीं कई दिनों तक तो टेस्टिंग होगी और तब जाकर शुद्ध पानी की नियमित आपूर्ति होगी।

बागबेड़ा को शुद्ध पानी देने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बिष्टुपुर में 20 हजार गैलन क्षमता का फिल्टर प्लांट तैयार कराया है। लोगों का कहना है कि जब बागबेड़ा कालोनी में 1140 घर थे तो विभाग ने बागबेड़ा में 50 हजार गैलन क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण कराया था। अब जब यहां घरों की संख्या बढ़ कर 3300 के करीब हो गई है और आबादी बढ़ कर 20 हजार के करीब है तो विभाग ने यहां कम क्षमता का फिल्टर प्लांट बना दिया है। लोग कह रहे हैं कि 20 हजार गैलन पानी 20 हजार की आबादी के लिए नाकाफी साबित होगा। इतने में पांच हजार की आबादी को पानी ढंग से मिल जाए तो बहुत है। इसे लेकर बागबेड़ा इलाके में नाराजगी है। बागबेड़ा के लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि बागबेड़ा कॉलोनी में अब तक गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। टाटा स्टील 10 लाख लीटर पानी बागबेड़ा को देता है। यह पानी सीधे बागबेड़ा को भेज दिया जाता है। कहीं पानी को शुद्ध करने के लिए कोई इंतजाम अब तक नहीं था। अब सरकार ने फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया है। माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्टर प्लांट का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

Read Also: Jamshedpur News : बारीडीह के विजया गार्डन में एक घर में फिर चोरी, नकदी और व जेवरात पार कर ले गए चोर

Related Articles

Leave a Comment