Home » Jamshedpur News: बर्मामाइंस में स्टेशन रोड पर बड़ा हादसा, स्कूल वैन दीवार से टकराई, दर्जन भर बच्चे घायल

Jamshedpur News: बर्मामाइंस में स्टेशन रोड पर बड़ा हादसा, स्कूल वैन दीवार से टकराई, दर्जन भर बच्चे घायल

जोरदार टक्कर में वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दर्जन भर बच्चे घायल हो गए, जिनमें कई स्कूली छात्र शामिल हैं।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्टेशन रोड पर बुधवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। इस हादसे के बाद लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे।

जोरदार टक्कर में वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दर्जन भर बच्चे घायल हो गए, जिनमें कई स्कूली छात्र शामिल हैं।

घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए दौड़े। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में स्कूली वैन चालक तेज रफ्तार से वैन चलाते हैं। इसी वजह से हादसे होते हैं। इस घटना में भी वैन चालक तेज रफ्तार से वैन चला रहा था। लोगों की मांग है कि पुलिस इस मामले की जांच करे कि आखिर वैन क्यों अनियंत्रित हुई। वैन में बच्चे सवार थे। ऐसे में ड्राइवर को वैन सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए था।

Related Articles