जमशेदपुर : सिदगोड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से उत्पात मचाने वाले एक बाइकर्स गैंग (Bikers Gang) का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। सिदगोड़ा के थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां के नेतृत्व में चलाए गए विशेष रात्रि अभियान के दौरान गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार ऐसे युवक हैं, जिन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक कार और एक बाइक बरामद किया है।
गिरफ्तार युवकों ने ‘स्मार्टी नाइटराइडर’ नाम से एक ग्रुप बना रखा था और ये सभी मिलकर रात के समय बाइक से सड़कों पर घूमते थे। तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए ये न सिर्फ हंगामा मचाते थे, बल्कि कई इलाकों में लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। अपनी हरकतों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर, खासकर इंस्टाग्राम पर, पोस्ट कर ये लोग चर्चा में बने रहते थे। उनकी इस हरकत से आम लोगों की जान तक खतरे में पड़ जाती थी।
गिरफ्तार किए गए युवकों में बागुनहातू निवासी राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद, साहिल सिंह सरदार उर्फ रैफर, पीयूष डे, सौरभ कुमार उर्फ लादेन, महेश सिंह भूमिज, शुभम कालिंदी, सागर नाग, अतीश कुमार नाग, मुकेश गोराई और देवा बेहरा शामिल हैं।
इनमें राजा सिंह के खिलाफ सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। शुभम कालिंदी, सागर नाग और सौरभ कुमार पर भी एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस इन युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है, ताकि इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और शहर की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Read Also: Jharkhand Crime : हजारीबाग में कुएं में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


