जमशेदपुर : झारखंड की लौहनगरी कहे जाने वाले जमशेदपुर के बिरसानगर में रहने वाले सौरव सिंह के साथ पैसों के लेन-देन में दोस्तों के बीच मारपीट हुई थी। परिजनों ने बताया कि सौरव ने कुछ समय पहले अपना मकान तकरीबन 18 लाख रुपये में बेचा था। तभी, कदमा के रहने वाले मनीष को दोस्ती के नाम पर करीब पांच लाख रुपये दिए थे।
आरोप है कि रकम के हिसाब को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले मनीष ने सौरव को कदमा थाना में पुलिस के हवाले कर दिया था, जहां आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भी उसकी पिटाई की थी।
कुछ दिन पहले जब सौरव ने बकाया राशि की मांग की तो मनीष अपने साथियों के साथ पहुंचा और कथित रूप से सौरव को कार से बाहर खींचकर मारपीट की। किसी तरह सौरव जान बचाकर पास के कदमा केडी फ्लैट की छत पर चढ़ गया और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सौरव को थाने ले गए, लेकिन उनका आरोप है कि थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह मामला बिरसानगर क्षेत्र का है।
पीड़ित परिवार अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने की तैयारी कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना में ऐसी घटनाओं की अनदेखी हो रही है। बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पीड़ितों ने न्याय और कार्रवाई की मांग की है।