Jamshedpur. जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिया के पास बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों की नजर करीब 20 फीट लंबे विशाल अजगर पर पड़ी। कड़ाके की ठंड के बीच धूप सेंकते इस अजगर को देखकर इलाके में दहशत और कौतूहल का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि अजगर बिरसानगर पुल के नीचे खुले स्थान पर शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए धूप ताप रहा था।
अचानक अजगर दिखने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत स्नेक कैचर टीम और वन विभाग को सूचना दी। हालांकि वन विभाग की टीम के पहुंचने में देरी होने पर कुछ साहसी युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर बोरी में बंद कर दिया। बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को अपने संरक्षण में लेकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।जानकारों के अनुसार, ठंड के मौसम में सांप अक्सर खुले इलाकों में निकल आते हैं ताकि शरीर का तापमान संतुलित रख सकें।
खास बात यह है कि बीते तीन दिनों में जमशेदपुर में यह दूसरा बड़ा अजगर देखा गया है। इससे पहले भी करीब 21 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया गया था। विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे मामलों में तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।

