चाकुलिया : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) के चाकुलिया नगर पंचायत की मुस्लिम बस्ती के लोगों ने मंगलवार को प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग को लेकर चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मशरूम फैक्ट्री और राइस मिल से निकलने वाला प्रदूषण उनकी जिंदगी में भारी परेशानी का कारण बन गया है। तिरपाल बिछाकर सड़क पर बैठने वाले इन ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।
क्या है समस्या?
ग्रामीणों का आरोप है कि चाकुलिया हाटचाली रोड पर स्थित दो फैक्ट्रियों से फैलते प्रदूषण के कारण उनके जीवन में कई समस्याएं आ रही हैं। मशरूम फैक्ट्री से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, राइस मिल से भी प्रदूषण फैल रहा है, जिससे आसपास के इलाके के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं।
सीओ ने दिया आश्वासन
सड़क जाम की सूचना मिलने पर सीओ नवीन पूर्ति जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। सीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्होंने सात फरवरी को इस मामले में आवेदन प्राप्त किया है और जांच प्रक्रिया में 10-15 दिन का समय लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 26 फरवरी तक वरीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने दी विरोध जारी रखने की चेतावनी
इस मौके पर मो साजिद ने कहा कि अगर फरवरी माह तक समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे एक मार्च को फिर से सड़क जाम करेंगे। इस दौरान मो साजिद, हैदर अली, मो महबूब, मो मुजम्मिर, भरत दास, बापी राय, तपन राय, मो साजो, शेख बाबू, मो मोना समेत अन्य ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित थे।