जमशेदपुर/Jamshedpur Checking: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले की सीमा पर हर वाहन की कड़ी जांच की जा रही है। इसी क्रम में पोटका प्रखंड में झारखंड-ओडिशा बॉर्डर के रसूनचोपा चेकपोस्ट पर मंगलवार दोपहर छह बाइकों को ओवरलोडिंग के कारण रोका गया, इस दौरान सभी बाइक की बारी-बारी से जांच की गई तो जांच के दौरान सभी बाइकों से मिला कर 11.16 लाख रुपये मिले। बाइकों में इतनी नकदी देखकर एसएसटी टीम के होश उड़ गए।
ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट दुर्गा चरण पाड़िया ने तुरंत बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी एवं उड़नदस्ता टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर उड़नदस्ता की टीम अनिल कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। एसएसटी टीम द्वारा बाइकों से बरामद रुपये की गिनती शुरू हुई, नगदी की गिनती से टीम के होश उड़ गए कि इतनी भारी रकम बाइकों में कैसे आई।
घटना के संबंध में एसएसटी टीम के दुर्गाचरण पाड़िया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार जांच अभियान को तेज की गई थी | इसके फलस्वरुप ओडिशा से 6 बाइकों में महिला समेत 7 लोग सवार होकर बंगाल जा रहे थे।
इस दौरान बाइकों में पावरोटी और अन्य सामान लदे हुए थे। शक के आधार पर सारे बाइक को रोका गया एवं बारी-बारी से जांच की गई। जांच के दौरान पावरोटी के बीच में सभी बाइकों में नगदी रखी हुई थी। वहीं, बाइक सवारों ने बताया कि ओडिशा में तीन महीने से पावरोटी बेचकर अपने घर वापस बंगाल लौट रहे थे।
पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी लगातार अंतर जिला चेकपोस्ट एवं झारखंड ओडिशा बॉर्डर पर बने चेकपोस्ट का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे थे।
READ ALSO : कार की टक्कर से किशोरी की मौत, चालक को जमकर पीटा