Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित डीसीएम एसओई बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक दिवस को एक अनूठे तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर जहां छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, वहीं स्कूल की प्रिंसिपल रंजीता गांधी की पहल पर दो नई और महत्वपूर्ण परियोजनाओं – ‘ग्रेटिट्यूड वॉल’ और ‘संजीवनी वाटिका’ की शुरुआत की गई।
छात्रों में आभार की भावना का विकास
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्थानीय विधायक पूर्णिमा साहू ने ‘ग्रेटिट्यूड वॉल’ पर अपनी भावनाएं लिखकर इसका उद्घाटन किया। इसके बाद, शिक्षकों और छात्रों ने भी अपने मन की आभारपूर्ण बातों को इस दीवार पर लिखा। प्रिंसिपल रंजीता गांधी ने बताया कि ‘ग्रेटिट्यूड वॉल’ का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आभार व्यक्त करने की भावना और गुण को विकसित करना है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को एक डायरी में प्रत्येक दिन किसी न किसी के प्रति आभार लिखने की सीख दी गई है।
प्रकृति संरक्षण की ओर ‘संजीवनी वाटिका’
‘ग्रेटिट्यूड वॉल’ के उद्घाटन के बाद, विधायक पूर्णिमा साहू और प्रिंसिपल रंजीता गांधी ने औषधीय पौधे लगाकर ‘संजीवनी वाटिका’ की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को पेड़-पौधों के औषधीय गुणों से परिचित कराना और उनके संवर्धन व संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। रंजीता गांधी ने कहा, “यह हमारे लिए औषधीय ज्ञान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।”
विधायक ने की प्रिंसिपल की पहल की सराहना
विधायक पूर्णिमा साहू ने स्कूल की इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे प्रिंसिपल रंजीता गांधी की बेहतर सोच का परिणाम बताया। कार्यक्रम में समाजसेवी कमल किशोर सहित स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस तरह ‘संजीवनी वाटिका’ से जुड़कर युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएगी।