मुख्यमंत्री, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से मिले कॉलेज के शिक्षक
जमशेदपुर : Jamshedpur cooperative University : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा प्रदान करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने गुरुवार को शहर के दौरे पर आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उच्च शिक्षा एवं तकनीकि मंत्री चंपाई सोरेन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सह आग्रह पत्र सौंपा। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कॉलेज के इतिहास एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।
साथ ही बताया कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का यूनिवर्सिटी के रूप में उन्नयन का प्रस्ताव उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग की ओर से तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज को यूनिवर्सिटी के रूप में अपग्रेड करने का आग्रह किया। डॉ. अमर सिंह ने बताया कि इस कॉलेज में वर्त्तमान में 8000 से भी ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनमें ज्यादातर छात्र-छात्राएँ आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति से हैं। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को यूनिवर्सिटी के रूप में अपग्रेड करने पर इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। यह मांग भी बहुत पुरानी है, जिसे धरातल पर उतारने का आग्रह किया गया है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की सारी पृष्ठभूमि डॉ. स्वाति सोरेन एवं डॉ. अशोक कुमार रवानी ने एक दिन पहले तैयार की थी। उसके सहयोग में डॉ. प्रभात कुमार सिंह एवं डॉ. संजय यादव भी जुटे हुए थे। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कॉलेज को यूनिवर्सिटी के रूप में अपग्रेड करने में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग एवं जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मिल कॉलज को यूनिवर्सिटी के रूप में अपग्रेड करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में प्राचार्य के साथ कॉलेज की शिक्षिका डॉ. स्वाति सोरेन, शिक्षक डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ. प्रभात कुमार सिंह एवं डॉ. संजय यादव शामिल थे।