Home » Jamshedpur Crime : घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाश बागबेड़ा में गिरफ्तार, आज पुलिस भेजेगी जेल

Jamshedpur Crime : घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाश बागबेड़ा में गिरफ्तार, आज पुलिस भेजेगी जेल

एसएसपी प्रेस कांफ्रेंस कर देंगे घटना की विस्तृत जानकारी, एसएसपी ऑफिस में होगी पत्रकार वार्ता

by Mujtaba Haider Rizvi
दो बदमाश बागबेड़ा में गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : बागबेड़ा पुलिस ने रेलवे हाईस्कूल के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दी। दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जबकि, दो बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

गिरफ्तार बदमाशों में बागबेड़ा के गांधी नगर का रहने वाला बादशाह खान और बागबेड़ा के ही कीताडीह ग्वाला बस्ती में साईं मंदिर के पास रहने वाला विष्णु सिंह है। इन दोनों को थाने लाकर पुलिस ने इनसे पूछताछ की है। पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके पास बैठे दो बदमाश जो फरार हो गए हैं उनके नाम पंकज उर्फ गोलू और पोषो बच्चा हैं।

यह दोनों बदमाश बागबेड़ा के ही रामनगर के रहने वाले हैं। पुलिस इन दोनों फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बागबेड़ा थाना पुलिस बदमाशों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश डाल रही है। जो बदमाश पकड़े गए हैं उनका इलाके में दबदबा है। इनके पकड़े जाने से लोगों को राहत मिलेगी।

Read also चाईबासा कॉलेज के प्रोफेसर ने जमशेदपुर स्थित अपने घर में विंडो के शीशे पर लिखा “सॉरी मोटो”, फिर दे दी जान

Related Articles

Leave a Comment