

Jamshedpur Crime : बागबेड़ा पुलिस ने रेलवे हाईस्कूल के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दी। दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जबकि, दो बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

गिरफ्तार बदमाशों में बागबेड़ा के गांधी नगर का रहने वाला बादशाह खान और बागबेड़ा के ही कीताडीह ग्वाला बस्ती में साईं मंदिर के पास रहने वाला विष्णु सिंह है। इन दोनों को थाने लाकर पुलिस ने इनसे पूछताछ की है। पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके पास बैठे दो बदमाश जो फरार हो गए हैं उनके नाम पंकज उर्फ गोलू और पोषो बच्चा हैं।

यह दोनों बदमाश बागबेड़ा के ही रामनगर के रहने वाले हैं। पुलिस इन दोनों फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बागबेड़ा थाना पुलिस बदमाशों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश डाल रही है। जो बदमाश पकड़े गए हैं उनका इलाके में दबदबा है। इनके पकड़े जाने से लोगों को राहत मिलेगी।

