Jamshedpur Crime :शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी में शुक्रवार देर रात गोलीबारी की एक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। अरुण दुकान के समीप कुछ युवकों ने आशीष कुमार भगत उर्फ जेठा को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की सलाह के बाद शनिवार देर शाम परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली आशीष की छाती में लगी है और अब तक शरीर के अंदर ही फंसी हुई है। बागबेड़ा थाना में इस मामले को लेकर गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।पीड़ित के पिता आनंद कुमार भगत ने स्थानीय युवकों बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, शुभम कुमार उर्फ कतलू, रंजन कुमार और सूरज दास पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। सभी आरोपी उसी कीताडीह ग्वाला पट्टी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आशीष शुक्रवार रात लकड़िया बागान क्षेत्र स्थित अरुण दुकान के पास किसी काम से गया था।
वहीं अचानक पहुंचे युवकों से उसकी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झड़प में बदल गई। इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर आशीष पर गोली चला दी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को टीएमएच पहुंचाया गया। आशीष के पिता ने बताया कि पहले भी बाबू सिंह और उसके साथियों से आशीष का विवाद हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सुनियोजित था और उनके बेटे की जान लेने की नीयत से किया गया। उन्होंने पुलिस से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।बागबेड़ा थाना प्रभारी के अनुसार, नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।