Home » Jamshedpur Crime : पालकी यात्रा में हुए विवाद के बाद आशीष को मारी गई थी गोली, पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

Jamshedpur Crime : पालकी यात्रा में हुए विवाद के बाद आशीष को मारी गई थी गोली, पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

कोलकाता के अस्पताल में सोमवार को हो गई थी आशीष की मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के एलबीएम रोड पर साईं मंदिर के पास 11 जुलाई को आशीष कुमार भगत को गोली मार दी गई थी। बाद में अस्पताल में आशीष कुमार भगत ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्यारोपी नागाडीह मैदान के पास से तब गिरफ्तार किए गए जब यह डकैती की योजना बना रहे थे। पूछताछ में इन्होंने आशीष कुमार भगत को गोली मारने का जुर्म कबूल कर लिया है। साकची में एसएसपी ऑफिस में एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार को पत्रकारों को गिरफ्तारी की जानकारी दी।

एसएसपी ने बताया कि जो हत्यारोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनमें बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी का रहने वाला राहुल यादव उर्फ छोटू, कीताडीह ग्वाल पट्टी का ही रहने वाला रंजन कुमार सिंह, यहीं का विजय शंकर सिंह, सूरज कुमार दास और शुभम कुमार उर्फ कल्लू हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि इसमें से राहुल यादव और विजय शंकर सिंह उर्फ बाबू टेपर का आपराधिक इतिहास है।

राहुल यादव के ऊपर बागबेड़ा में मारपीट का एक मामला दर्ज है। जबकि, विजय शंकर सिंह के खिलाफ जगन्नाथपुर में मामला दर्ज है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद सभी हत्यारोपियों को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया है।

Read also – Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी किनारे मिला शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान

Related Articles

Leave a Comment