Home » Jamshedpur Crime: बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी, SSP से न्याय की गुहार

Jamshedpur Crime: बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी, SSP से न्याय की गुहार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बिरसानगर शांति समिति के सदस्य गुलजार सिंह ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।गुलजार सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर की रात जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी रात करीब 11 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुछ युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया और उन पर पिस्टल तान दी। किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया और वहां से निकलने में सफल रहे।हालात यहीं नहीं रुके। 20 दिसंबर को उनकी कार का शीशा तोड़ दिया गया और 25 दिसंबर को उनकी कार का टायर चोरी कर लिया गया। इस मामले को लेकर उन्होंने पहले बिरसानगर थाना प्रभारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।जब स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, तो उन्होंने एसएसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस बार उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के साथ सबूत भी पेश किए और मामले की जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और गुलजार सिंह को न्याय मिलता है या नहीं।

Read also – Jamshedpur police : मानगो में हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिसकर्मी ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

Related Articles