Home » Jamshedpur Crime : चाकू व पिस्तौल की नोंक पर डेढ़ करोड़ की लूट, चाकुलिया में ज्वेलरी कारोबारी को बनाया निशाना

Jamshedpur Crime : चाकू व पिस्तौल की नोंक पर डेढ़ करोड़ की लूट, चाकुलिया में ज्वेलरी कारोबारी को बनाया निशाना

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात में चाकुलिया के पुराने बाजार क्षेत्र में ज्वेलरी कारोबारी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद लूट लिए गए। अपराधियों ने चाकू और पिस्तौल की नोंक पर इस घटना को अंजाम दिया और भीड़ के बीच से पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Jamshedpur Crime: कैसे हुई लूट की वारदात

रात करीब 8:55 बजे जब अरुण नंदी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उस वक्त उनके पास एक बैग था जिसमें सोने के आभूषण और नकदी रखे थे। दुकान और घर के बीच की दूरी मात्र 300 मीटर थी। जैसे ही वे घर के मुख्य द्वार के भीतर पहुंचे, पहले से घात लगाकर खड़े एक अजनबी ने उनके गले में चाकू सटा दिया। तभी दूसरा युवक पिस्तौल लेकर आया और उनके सिर पर पिस्तौल तान दी। धक्का मारकर उन्हें गिराया गया और बैग लूट लिया गया।

Jamshedpur Crime: लुटेरों की पूरी योजना थी तय

पीड़ित कारोबारी ने बताया कि कुल 4 से 5 अपराधी इस घटना में शामिल थे। एक घर के भीतर, दूसरा गली में और दो बाइक के साथ बाहर खड़े थे। आशंका है कि एक लुटेरा दुकान के बाहर ही खड़ा होकर अरुण नंदी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और मोबाइल के जरिए बाकी लुटेरों को सूचना दे रहा था।

लुटेरों के पीछे दौड़े व्यापारी, युवक ने रोकने की कोशिश की

लूट के बाद अरुण नंदी शोर मचाते हुए “चोर-चोर” चिल्लाते हुए लुटेरों के पीछे दौड़े। रास्ते में खड़े बापी पोलाई नामक युवक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

पुलिस की तत्परता, लेकिन नाकामी

घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और लुटेरों का बाइक से पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पश्चिम बंगाल सीमा से सटे इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है।

घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

घटना के समय घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। पुलिस इन फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान और सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, पुलिस इस लूट को एक सुनियोजित वारदात मान रही है, जिसमें व्यापारियों की गतिविधियों की बारीकी से रेकी की गई थी।

Read also- Jamshedpur News : बागबेड़ा में 500 डेड बोरिंग वाटर हार्वेस्टिंग पिट में होंगी तब्दील

Related Articles